दस सिल्वर अचीवर्स को 51 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र से नवाज़ा जाएगा
चंडीगढ़, 1 अक्तूबर (हप्र)। हमेशा की तरह हारमनी सिल्वर अवार्ड विजेता अपने काम के प्रति प्रतिबद्धता से आपको चकित कर देंगे। यह कहना है हारमनी फार सिल्वर्ज फाउंडेशन की चेयरपर्सन टीनी अंबानी का। उन्होंने कहा कि 12वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल (21-28 अक्तूबर) मुंबई एकेडमी ऑफ मूङ्क्षवग इमेज के साथ मिलकर फाउंडेशन इस बार प्रतिस्पर्धा का एक नया सेक्शन ‘सेलिब्रेट एज’ पेश करेगा।
शुक्रवार को यहां जारी बयान में अंबानी ने कहा कि बूढ़ा होने का मतलब धीमा होना नहीं है। इस तथ्य को मनाने के लिए फाउंडेशन दस सिल्वर अचीवर्स को उनके संवेग और काम करने की क्षमता को देखते हुए अपने चौथे सालाना समारोह में सम्मानित करेगा। समारोह छह अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्णायक मंडल में वेटर्न फिल्मकार श्याम बेनेगल, प्रसार भारती की चेयरपर्सन मृणाल पांडे, विज्ञापन आइकन पियूष पांडेय, यूनाइटेड वल्र्ड कॉलेज के डायरेक्टर स्मिता पारेख और आईसीआईसीआई बैंक की एमडी व सीईओ चंदा कोचर होंगे। यह टीम 2010 के लिए पूरे भारत में से उन दस पुुरुष और महिला हीरो को चुनेगी, जिन्होंने अपने लिए और समाज के लिए बैंचमार्क सेट किए हैं।